रजनी
अपने ऑफिस में हैड रजनी सभी को आदेश देती और सब उसकी आज्ञा का पालन करते
उसे किसी से कुछ पूछना नहीं पड़ता था !
सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा था बस इन दिनों वो थोड़ी ज्यादा थकान महसूस कर रही थी काम की वजह से
इसलिए आज थोड़ी जल्दी घर आ गयी वो सोफे पर बैठी ही थी की डोरबेल बजी उसने उठ कर गेट खोला तो देखा एक सेल्समैन था जो वैक्यूम क्लीनर बेच रहा था !
रजनी ने उसे मना करने के लिहाज से कहा कि हमारे यहाँ पहले से वैक्यूम क्लीनर है और वो गेट बंद करने लगी लेकिन सेल्समैन ने विनम्र वीनती करते हुए कहा कि मैडम प्लीज़ ये देख लो बहुत अच्छा है ज्यादा महंगा भी नहीं है !
और बहुत अच्छी कम्पनी का भी है आप इसे कहीँ भी ले जा सकती है ये बहुत हल्का और छोटा भी है
इतना निवेदन सुन कर रजनी ने कहा अच्छा चलो ठीक है !दिखाओ
उसने दिखाना शुरू किया और एक एक कर उसकी सारी खुबिया बतायी रजनी को वैक्यूम क्लीनर काम का लगा और ज्यादा महँगा भी नहीं उसने उसे लेने के बारे में सोचा
उसे इस तरह सोचता देख सेल्समैन ने कहा सिर्फ 5000 रू का है मैडम आप अपने पति से पूछ लो शायद आप के पास इतने पैसे नहीं होंगे !
अगर वो मना कर देंगे तो कोई बात नहीं मैडम मैं जानता हूँ
आप उनसे पूछे बिना कुछ नहीं ले सकती है !
ये सुन कर रजनी उसको ताकती रह गयी और सोचने लगी क्या ये औकाद होती है आदमीयों की नज़र में औरतों की
सचमुच आज भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है हमारी सोच में
हम 21वीं सदी में जरूर हैं पर मानसिकता वहीँ अटकी हैं !
उसे किसी से कुछ पूछना नहीं पड़ता था !
सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा था बस इन दिनों वो थोड़ी ज्यादा थकान महसूस कर रही थी काम की वजह से
इसलिए आज थोड़ी जल्दी घर आ गयी वो सोफे पर बैठी ही थी की डोरबेल बजी उसने उठ कर गेट खोला तो देखा एक सेल्समैन था जो वैक्यूम क्लीनर बेच रहा था !
रजनी ने उसे मना करने के लिहाज से कहा कि हमारे यहाँ पहले से वैक्यूम क्लीनर है और वो गेट बंद करने लगी लेकिन सेल्समैन ने विनम्र वीनती करते हुए कहा कि मैडम प्लीज़ ये देख लो बहुत अच्छा है ज्यादा महंगा भी नहीं है !
और बहुत अच्छी कम्पनी का भी है आप इसे कहीँ भी ले जा सकती है ये बहुत हल्का और छोटा भी है
इतना निवेदन सुन कर रजनी ने कहा अच्छा चलो ठीक है !दिखाओ
उसने दिखाना शुरू किया और एक एक कर उसकी सारी खुबिया बतायी रजनी को वैक्यूम क्लीनर काम का लगा और ज्यादा महँगा भी नहीं उसने उसे लेने के बारे में सोचा
उसे इस तरह सोचता देख सेल्समैन ने कहा सिर्फ 5000 रू का है मैडम आप अपने पति से पूछ लो शायद आप के पास इतने पैसे नहीं होंगे !
अगर वो मना कर देंगे तो कोई बात नहीं मैडम मैं जानता हूँ
आप उनसे पूछे बिना कुछ नहीं ले सकती है !
ये सुन कर रजनी उसको ताकती रह गयी और सोचने लगी क्या ये औकाद होती है आदमीयों की नज़र में औरतों की
सचमुच आज भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है हमारी सोच में
हम 21वीं सदी में जरूर हैं पर मानसिकता वहीँ अटकी हैं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें