गुलदस्ता गुलाबो का
अच्छा सुनो कल फिर आओगे न
गुलाबो का गुलदस्ता लेकर
हा आऊँगा !
तुम भी कितनी भोली हो
कुछ भी नहीं समझती हो
क्या मतलब
कुछ नहीं !
कहो प्लीज़
ये गुलाबो का गुलदस्ता तो सिर्फ एक बहाना है
तुम्हारे करीब आने का !
तुम चाहो तो मैं सारी जिंदगी तुम्हारे लिये ये ला सकता हूँ !
अच्छा !
मुझे भी तो इसी बात का इंतज़ार था ! कितनी देर लगा दी तुमने ये बात कहने में !
कल सिर्फ तुम आना ये गुलाबो का गुलदस्ता मत लाना
क्यों ?
क्योंकि मेरा गुलाबो का गुलदस्ता तो तुम खुद हो
मुझे किसी और गुलदस्ते की जरुरत नहीं है !
क्या सचमुच
हाँ सचमुच !
गुलाबो का गुलदस्ता लेकर
हा आऊँगा !
तुम भी कितनी भोली हो
कुछ भी नहीं समझती हो
क्या मतलब
कुछ नहीं !
कहो प्लीज़
ये गुलाबो का गुलदस्ता तो सिर्फ एक बहाना है
तुम्हारे करीब आने का !
तुम चाहो तो मैं सारी जिंदगी तुम्हारे लिये ये ला सकता हूँ !
अच्छा !
मुझे भी तो इसी बात का इंतज़ार था ! कितनी देर लगा दी तुमने ये बात कहने में !
कल सिर्फ तुम आना ये गुलाबो का गुलदस्ता मत लाना
क्यों ?
क्योंकि मेरा गुलाबो का गुलदस्ता तो तुम खुद हो
मुझे किसी और गुलदस्ते की जरुरत नहीं है !
क्या सचमुच
हाँ सचमुच !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें