दौड़ जिंदगी की......💥💥💥

एक शुरुआत, एक अन्त💥
एक जन्म, एक मौत💥
एक जिस्म, एक रूह💥
जरूरते जीवन की💥
मौत ख्वाइशों की💥
तड़पती रूह💥
भटकती जिस्म में💥
अल्फाजों की शक्ल💥
बदलते लोग💥
दफ़्न यादों में💥
दुनिया हँसती है💥
बेनक़ाब रिश्तों पर💥
दुनिया ईर्षा करती है💥
अनमोल रिश्तों से💥
अहंकार में जीवन गवायां💥
हाल देख💥
रावण का💥
कंस का💥
कौरवों का💥
कुछ समझ न पाया💥
बस जिंदगी की दौड़ में💥
जिंदगी हार गया💥
अपनों से बिछड़ कर💥
अपनों की तलाश में💥
लग गया !!!💥💥💥





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उस पार जाऊँ कैसे....!!!

पीड़ा...........!!!

एक हार से मन का सारा डर निकल जाता है.....!!