राधा कान्हा.........★★★
★तेरे प्यार का मेरे दिल को पयाम आया है।★
★उन सदाओं में बस तेरा ही नाम आया है।★
★तेरा दिल जो आया इधर मेरा भी गया उधर★
★तेरी शोख निगाहों का मेरे दिल पे हुआ है। असर★
★गुनगुनाता है। जब तू उधर गुनगुनाती हूँ मैं भी इधर ।★
★तेरे प्यार का मेरे दिल को पयाम आया है।★
★उन सदाओं में बस तेरा ही नाम आया है।★
★मेरे होंठो पर तेरे दिल का कलाम आया है।★
★मेरे होंठो पर तेरे दिल का सलाम आया है।★
★मेरे दिल की धड़कन में बस तेरा ही नाम आया है।★
★तेरी शोख अदाओं का मेरे दिल पे हुआ है। असर★
★तेरा दिल जो आया इधर मेरा भी गया उधर★
★हुआ है। दोनों की दुआओं का असर★
★गुनगुनाता है। जब तू उधर सुनती मैं तुझे इधर !!!★★
*सफ़र मेरी जिंदगी का.......★
*तुझसे शुरू तुझ पे खत्म........★
*हँसी मेरे लबों पर........★
*तेरे लबों से आती है.......★
*मेरे गालों पर लुढकते अश्क़ो ★
*में भी मेरी मुस्कुराहट.......★
*तेरी वजह से आती है...... !!!★★
★उन सदाओं में बस तेरा ही नाम आया है।★
★तेरा दिल जो आया इधर मेरा भी गया उधर★
★तेरी शोख निगाहों का मेरे दिल पे हुआ है। असर★
★गुनगुनाता है। जब तू उधर गुनगुनाती हूँ मैं भी इधर ।★
★तेरे प्यार का मेरे दिल को पयाम आया है।★
★उन सदाओं में बस तेरा ही नाम आया है।★
★मेरे होंठो पर तेरे दिल का कलाम आया है।★
★मेरे होंठो पर तेरे दिल का सलाम आया है।★
★मेरे दिल की धड़कन में बस तेरा ही नाम आया है।★
★तेरी शोख अदाओं का मेरे दिल पे हुआ है। असर★
★तेरा दिल जो आया इधर मेरा भी गया उधर★
★हुआ है। दोनों की दुआओं का असर★
★गुनगुनाता है। जब तू उधर सुनती मैं तुझे इधर !!!★★
*सफ़र मेरी जिंदगी का.......★
*तुझसे शुरू तुझ पे खत्म........★
*हँसी मेरे लबों पर........★
*तेरे लबों से आती है.......★
*मेरे गालों पर लुढकते अश्क़ो ★
*में भी मेरी मुस्कुराहट.......★
*तेरी वजह से आती है...... !!!★★
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें