चाहो न चाहो कोई फर्क नहीं पड़ता जिन्दगी है अपने हिसाब से चलेगी.......!!

चीख़ता दिन....
गूंगी रातें....
आसमां में चाँद-तारों की बातें,
लिखने को बहुत कुछ,
फिर भी कम पड़ रहे शब्द।
धूमिल यादें....
ताज़ा सपने....
सब कोरी बातें।
जिंदगी तो कटती है,
अपने हिसाब से।
कुछ मिले न मिले,
संघर्ष करते रहो,
वजूद की तलाश में लगे रहो।
निराशा से भी जान-पहचान कर लो,
खुशियों में न सही,
गमो में खुद से बतियाने के काम आएगी।
क्योंकी खुशियों के सौदागर बहुत है,
गमो में कोई पास भी न फटकेगा।
जीवन को बारीकी से जी लो,
फिर ये जीवन दुबारा न मिलेगा।
सिर्फ खुशियों की छांव मत तलाशो,
गमो की धुप भी अपनी छाती से लगा लो।
संजीवनी बूटी चाहिए तो,
पहाड़ उठाना भी सिख लो।
सफलता-असफलता....
सब जीवन का हिस्सा है।
सब को माथे से लगाना सिख लो,
कामयाबी का झंडा चहिये तो
शूल की चुभन भूल जाओ।
चाहो न चाहो कोई फर्क नही पड़ता।
जीवन का सफ़र है।
यु ही गुजरेगा
वक्त की धारा है।
अपने हिसाब से कटेगी!!

















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उस पार जाऊँ कैसे....!!!

पीड़ा...........!!!

एक हार से मन का सारा डर निकल जाता है.....!!