क्या कभी खुद से दोस्ती की है??

दोस्ती का मतलब निःस्वार्थ प्रेम भरा खूबसूरत रिश्ता।
इस रिश्तें में बंधकर आप अपने दोस्त की हर मुश्किल
आसान करते है। लेकिन खुद की समस्याओं से हैरान
परेशान हो जाते है। क्या कभी सोचा है आपने ऐसा क्यूँ
होता है। क्योंकि आप खुद के दोस्त नहीं बन पाए है।
'सेल्फ़ फ़्रेंडशिप' थोड़ा अजीब है न सुनने में।
पर सच जिस दिन आप खुद से दोस्ती का मतलब समझ
जाते है, सच्चे अर्थों में जीने लगते है।
"ऑस्कर वाइल्ड ने कहा था कि-विजेता अपनी कमजोरियों
को जानते हुए भी अपना ध्यान अपनी ताकत पर लगाते है,
जबकि हारने वाले अपनी ताकत को जानते हुए भी अपना
ध्यान अपनी कमज़ोरियों पर केंद्रित करते है।
यही है, हमारी हार की वजह।
दरअसल दुश्मन को जानना एक छोटी लड़ाई जीतना भर है।
जबकि खुद को जानना एक युद्ध जीतने के बराबर है।
अमूमन लोग अपनी रणनीति दूसरों के हिसाब से बनाते है,
लेकिन विजेता वही बनते है, जो रणनीति अपने हिसाब से
बनाते है। बगैर किसी की परवाह किये,
चलो खुद को जानने की एक पहल करते है------
.....जिन्दगी की टाइम लाइन बनाओ
सोशल मीडिया पर तो टाइम लाइन बनाई होगी न आपने
बस वैसे ही जिन्दगी की टाइमलाइन बनाओ एक पेपर पर
महत्वपूर्ण लक्ष्य लिखो जो आप पाना चाहते हो और
वो भी लिखो जो आज तक आपने पाया है या नहीं पाया है।
और छोटे-छोटे दिशायुक्त लक्ष्य निर्धारित करों।
.....खुद को बना लो कोरी स्लेट
जिस तरह से हम बचपन में करते थे न गलत मिटा देते थे,
और सही लिखने का प्रयास करते थे,उसी तरह सारी गलतियों
को भूलकर, बुराइयों को मिटाकर जीवन को सही करने का
प्रयास करों, कोशिश तो करों।
.....आत्मचिंतन जरुरी है
खाली समय में खुद से तर्क-वितर्क करों सोचों जो हुआ ठीक
हुआ बुरा वक्त भी ठीक था, ये न आता तो बहुत सी बातों का
मुझे पता ही नहीं चल पाता।
.....सवाल पूछो और डायरी में लिखो
स्कूल और कॉलेज टाइम में तो एग्ज़ाम क्रैक किये होंगे,
आंसर शीट भरी होंगी, लेकिन कभी जिन्दगी की किताब
लिखने की खवाइश मन में पाली है? यदि नहीं तो पालिये
और खुद से सवाल पूछकर और उनके जवाब देकर देखिये।
आप बहुत से सवालों के जवाब स्वयं जान जायेंगे और
हैरान भी होंगे कि कितना आसान था सब। मैंने खुद मुश्किलें
पैदा कर ली थी, अब सब ठीक भी कर लूंगा,
ये भाव आपमें आ जायेगा आप खुद के दोस्त बन जाओगे!!







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उस पार जाऊँ कैसे....!!!

प्यार के रूप अनेक

कौन किससे ज्यादा प्यार करता है??