ऐ रंगरेज....

कहना तो बहुत कुछ है,
पर मैं खामोश हूँ।
जानती हूँ तुझे
तू गुस्से में भी बहुत शांत है।
समय की धारा में बह
आ तो गया मुझ तक,
पर मन ही मन बेचैन है।
तेरे सवालों में मैं सबसे ऊपर
उत्तर में सिर्फ ज़ख्म हूँ।
तू खुद से लड़ रहा है,
ये तेरे शहर का कैसा रिवाज है।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उस पार जाऊँ कैसे....!!!

पीड़ा...........!!!

एक हार से मन का सारा डर निकल जाता है.....!!