किताबघर
दुछत्ती की छोटी सी किताबघर
आज उंगलियों के स्पर्श से चकित हो उठी।
धूल की चादर ओढ़े
मुस्कुरा उठी।
ईंट-पत्थर के मकान में
ये किताबघर कब दुछत्ती पर चढ़ बैठी
पता ही न चला।
कई किताबें अनछुई थी,
सर झुकाए बैठी थी।
पढ़ाकू आंखे जो अब
उन्हें नहीं पहचानती थी।
दो, चार किताबे आज झाड़-पोंछ
नीचे ले आई।
तो शब्दों का झुंड बोल पड़ा
हमारी बेकदरी मत किया करो
हम हुड़दंग नहीं करते
जीवन संवारते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें