समझौते का बोझ

 समझौते का बोझ

__________________


स्त्रियां सदैव उठाती है एक बोझ

समझौते का बोझ।

स्वाभिमान को मार

अपनाती है अदृश्य बेड़िया

परिवार, समाज की खातिर।

तभी तो सीता की उपाधि पाती है?

और अंत तक देती है अग्नि परीक्षा

अपने वजूद की तलाश में

सिसकियों में जीवन व्यतीत कर।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उस पार जाऊँ कैसे....!!!

पीड़ा...........!!!

एक हार से मन का सारा डर निकल जाता है.....!!