वक्त की तासीर

 


वक्त की तासीर लाजवाब होती है।

फूलों से लेकर महलों तक

अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है।


बेरंग वक्त,

हर रंग में घुलता है।

हर मास में मुस्कुराकर

पूरा साल ले उड़ता है।

ये जाता साल

ये आती जनवरी

सर्द लिहाफ ओढ़े आती है।

सबको उम्मीदों से भरा

टोकरा थमा कर जाती है।


वक्त की तासीर वैसे तो

स्वादहीन, रंगहीन होती है।

पर सबकी जबां पर

चढ़कर बोलती है।


ये एक सदी से दूसरी सदी में

यूं ही भटकती रहती है।

सबको बांधकर

सबको आजाद भी करती है।


सुनों ऐ वक्त

कैसे पकड़ू तुम्हे

तुम तो हवा से उड़ जाते हो

पानी से बह जाते हो

आग से जल जाते हो।

पूरी धरा पर तुम बहकर

आसमानी चाँद-सितारों में खो जाते हो।

ऐ वक्त तुम भी कमाल करते हो

सबको खुद के साथ ले उड़ते हो।।


टिप्पणियाँ

  1. Sands Casino Resort
    Sands Casino Resort is located in 샌즈카지노 the heart 1xbet korean of the Las Vegas Strip. It offers a diverse deccasino range of casino slots, table games, and more! Click here to play your favorite

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उस पार जाऊँ कैसे....!!!

प्यार के रूप अनेक

कौन किससे ज्यादा प्यार करता है??