इल्ज़ाम
सरकारी अस्पताल में पर्ची कटा कर धन्नो बाहर मरीजों के लिए लगी लोहे की कुर्सी पर बैठ डॉक्टर साहब का इंतजार करने लगी। मन ही मन में बड़बड़ाती जा रही थी इतना बड़ा डॉक्टर पता नहीं कब नम्बर आएगा, आएगा भी या नहीं। बाहर मरीजों की लम्बी लाइन लगी थी। लोग न जाने कब से आ बैठे थे डॉक्टर साहब के इंतजार में। वहाँ इतनी भीड़ थी कि लोग एक-दूसरे से चिपके जा रहे थे। एक तो इतनी गर्मी ऊपर से भीड़। कोरोना संक्रमण फैलने का बहुत डर था। किसी ने मास्क लगाया था, किसी ने नहीं। धन्नो पसीने से पूरी भीग गई थी उसका जी घबरा रहा था, ' हे भगवान मेरे बच्चे को कोरोना मत देना। हम लोग बहुत गरीब है'। कन्नू को गोद में लिए वो सोच रही थी। वो मन ही मन सोच रही थी डॉक्टर दवाइयां महंगी न लिख दे उसके पास तो सिर्फ 500 रुपये है जो उसने अपने ब्लाउज में रखे हुए थे। दोपहर हो रही थी उसे और बच्चे को भूख भी लगी थी। वो अपनी भूख तो बर्दास्त कर लेगी पर बच्चे की भूख को कैसे बर्दास्त करे। चुप...रे कन्नू अभी बिस्किट दिलाती हूँ मेरे राजा बेटे को इतने में कम्पाउंडर ने आवाज लगाई कन्नू...... धन्नो जल्दी से उठी और भाग कर आई ये है कन्न...