संदेश

विचारों का आहता

चित्र
           चलो सड़को पर बिखरे टेशू के फूलों से मिलते है। और कुछ देर के लये विचारों के आहते से बाहर आते है। मेरे मन में अब भी धरा में लिपटी रेत में मेरा बचपन मुस्कुराता है। पर फिर उम्र हो चली है। ये सोच कर मन घबराता है। दुनियां की दौड़ में शामिल होने के लिये तुमने और मैंने अपने अंतस को नोंचा है। वो अंतस अब हमसे हमारा हिसाब मांगता है। और हम तुम बेबस उसको दुनियांदारी का पाठ समझाते है। और बेचैन होते है। जिन्दा रहने के लिये हर पल मरना जरूरी तो नहीं बस खुद पर थोड़ा विश्वास करना जरूरी है। कि तुम भी प्रकृति की अनमोल कृति हो तुम सा भी कोई नहीं है। जरूरी नहीं कि हर महंगी चीज़ अनमोल हो कुछ दोस्ती भी अनमोल होती है। जो हमें यू ही मिल जाती है। जिसका कोई मोल नहीं होता है। बुरे वक़्त में बस तुम थोड़ा सा धैर्य रख लो अच्छा वक़्त खुद चला आयेगा रात के बाद सुबह सा। हम तुम खुद को यू ही जाया करते है। फिजूल की बहस में और किस्मत का रोना रोते है। माना सबकी किस्मत एक सी नहीं होती पर हारने से पहले एक कोशिश तो कर सकते है। और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। अगर फिर भी हार जा...
चित्र
          कहते है कि ये दर्द भी एक नशा है। अगर किसी को इसकी आदत हो जाये और ये न मिले तो बदन में सिरहन सी उठती है , होठ बुदबुदाते है । और दिल सोचने पर मजबूर हो जाता है। कि ये मुझसे दूर कैसे हो गई इसका और मेरा तो चोली दामन का साथ था और इसी सोच से मजबूर होकर वो नये दर्द की तलाश में जुट जाता है। तेरे हाथों को छू कर जो उड़ गई वो बारिश कि बूंद तेरे होठों को छू कर जो उड़ गई वो हँसी तेरे माथे को छू कर जो उड़ गई वो मुस्कान ले आ फिर से अपने सपनों में क्योंकि क्या पता कल क्या हो तू आज ही जी ले अपना हर सपना। हर दर्द एक आंसू छलकाती है हर गम में एक उदासी मेहमान सी बनकर आती है। और अक्सर दिल की बातें होठों तक आकर खामोश हो जाती है। ये कैसा सफ़र है। यहाँ न मंजिले है। न राही बस फैली है। बेख़ौफ़ सर्पीली राहे और उनमें रेगिस्थान में रेत सा भटकता तू।

आंसू

चित्र
       रो कर मिलता क्या है। यहाँ सिर्फ कुछ क्षणों की दिलासा फिर हमें कमज़ोर मान कर हमारा मज़ाक उड़ाया जाता है। हमें खुद पर तरस खाना और दूसरों पर आश्रित होना सिखाया जाता है। आँसुओ को औरतों का गहना और मर्दो की कमज़ोरी माना जाता है। पर एक बार भावनाओं में बहकर औरतों के इस नायाब गहनें को तुम भी पहनना मन हल्का हो जायेगा तुम्हारा भी। माना कि आँसुओ में वज़न नहीं होता पर एक बार बह जाये तो मन हल्का जरूर हो जाता है। आंसू बेरंग होते है पर उनमें एहसास छुपा होता है दिल की गहराइयों का। और आँसुओ की कीमत जननी हो तो चले जाना माँ के आंचल तक वहाँ न जाने कितने आंसू कैद है। वहाँ जा कर बस इतना कहना माँ तुम कैसी हो और खुद देख लेना माँ चुपके से अपने आँसुओ को कैसे आंचल में छुपाती है।और मुस्कुराकर कहेगी मैं अच्छी हूँ तू बता कैसा है। आज माँ की याद कैसे आ गयी। आंसू न होते तो दर्द की कीमत भी नहीं होती और अगर दर्द की कीमत न होती तो खुशियों का बेशक़ीमती एहसास भी हमें महसूस नहीं होता !            
चित्र
            कभी अपनी मर्जी से कभी गैरों की मर्जी से जिंदगी का इम्तिहान दिया हमने पर हमें क्या पता था सिर्फ इम्तिहान देने से किस्मत नहीं बदलती है। हाथों में भी किस्मत की लकीर होनी जरूरी होती है। बेगानों की महफ़िल में तमाशबिनो का मेला सजा है। गलती से भी उस और न जाना तुम नहीं तो सारी उम्र पछताओगे क्योंकि ये बेगाने तुम्हे अपना बना कर ठग लेंगे और तुम सारी उम्र सोचते रह जाओगे की तुम्हारी गलती क्या थी। क्योंकि इनका तो काम ही है। शक्ल देखकर तिलक करने का दुनिया में अपनी पहचान बनाने मैं भी गई पर बहुत जल्दी समझ गयी यहाँ हुनर से ज्यादा सूरत पहचानी जाती है। इंसानियत से ज्यादा खूबसूरती पहचानी जाती है। तुम अब किसी से प्यार न करना क्योंकि प्यार एक ऐसा धोखा है। जिसमे हम खुद को खुद के द्वारा छलते है। ये प्यार भी सिर्फ एक आदत है। जो बदलती रितुओ सा बदलता है। और कुछ नहीं तुम सारी दुनियां से लड़कर बेकार खुद को तकलीफ देते हो ये दुनियां तुम जैसी बिलकुल नहीं है। यहाँ तो वो जीतता है। जिसके पास दौलत की खनक ज्यादा है जिसके पास पहचान की खनक ज्यादा है। यहाँ ...
चित्र
चाँद की शीतलता ओढ़े नर्म सर्दीयों में तारों की छांव में चमकते जुगनुओं की रोशनी में माँ ने मुझे गर्म शाल में लिपटी कुछ लोरियां सुनाई थी उन लोरियों की गर्माहट में आज मैंने भी अपने नन्हें को लपेट कर सुकून से सुलाया है। और माँ की याद को ज्यो का त्यों अपने सीने में छिपाया है। तेरे आने से मुझे मेरे होने का सुकून मिला था क्योंकि तुझमें मेरा ही अक्स मिला था तेरी वो नन्ही हथेली का स्पर्श मुझे आज भी याद है। क्योंकि उन नन्ही हथेली को थाम कर ही मैंने फिर से जीना सिखा था। ये तुम्हारी जिंदगी है। तुम जैसे चाहो इसे जी सकते हो। कभी आंधियो में रेत से उड़ कर , तो कभी बागों में गुलाब बनकर पर रेत सड़को पर उड़ती है। और गुलाब सबके दिलों में खुशबू बनकर महकता है। आँखों की कैद से आँसुओ को रिहाई देने मैं बारिश में भीगी होठों की कैद से सिसकियों को रिहाई देने मैं सुरों में घुली बादलों संग उड़कर मै आसमान में पहुँची और काली घटाये बन खूब बरसी ।

वेलेंटाइन डे

चित्र
मेरी शादी में मेरी मर्जी शामिल नहीं थी मैने तो बस एक समझौता किया था। सबकी ख़ुशी के लिए तो मुझे रोना कैसे आता अपनी विदाई में। सबकी चाहत थी मुझे रोता देखने की विदाई की रस्म अदायगी में पर मैं खामोश थी। ससुराल पहुँचकर सारे रीति- रिवाज़ पुरे करती गई बिना किसी उम्मीद के। सबने खूब तारीफे की , मेरी सुंदरता का खूब बखान भी किया। और बड़ी सफाई से उलहाना भी दिया मेरे पिता द्वारा दहेज़ न दिये जाने का। समय यू ही बीतता गया और मेरी शादी के साल भी यू ही बढ़ते गये मेरी ख़ामोशी कभी-कभी ज्वाला बनकर फूटती और मेरे लबो से लावा बहता। सब मुझसे दूर होते जाते और मैं अकेली रेगिस्तान में भटकते रेत सी विचारो में जमीन आसमान का अंतर मुझे अब कुछ ज्यादा ही खलता। पर अपना धर्म समझ मैं पति से माफ़ी मांगती और बाते करती। और फिर से उनका न बंद होने वाला लेक्चर सुनती मन ही मन रोती और हाँ मे सिर हिलाती जाती मुझे लगता चलो अब सब ठीक है। ऐसे में एक पूरा सप्ताह वेलेंटाइन डे कि रस्मे निभाता एक जोड़ा मुझे अपने पड़ोस में मिला। मुझे तो उनसे पता चला कि प्यार कैसे करते है। पहले फूल , फिर चॉकलेट , फिर टेडीबेयर , फिर परपोज़ , फिर किस्स और ...

संघर्ष

चित्र
         सुबह ने आँसुओ सौगात दी शाम ने अकेलेपन की और रात ने खुद से बाते करने की क्या हुआ जो ये दिन यू ही ढल गया सुबह से रात हुई और फिर रात से सुबह अब जाकर मैंने जाना है खुद की कमजोरियों को और तुम्हारे छल को मैं तो वही हूँ जो मैं कल थी पर तुम बदल गये हो ये बदलाव भी अच्छा है मेरे लिए क्योंकि मैं एक औरत हूँ मुझे आज भी जीने के लिए संघर्ष करना है मैं ये भूलने लगी थी  तुम्हारा शुक्रिया  मुझे मेरा विश्वास लौटाने के लिए